छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर तहसील में परसा ईस्ट कांता बासन खदान परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पच्चीस हजार पौधे लगाए गए। साथ ही पैदल मार्च निकालकर लोगां को पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया गया। अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज ने क्षेत्र में वर्ष दो हजार तीस तक छियासी लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इस इलाके में ऐसी भूमि जहां से कोयला निकाला जा चुका है, वहां पिछले दस वर्षां के दौरान साढ़े ग्यारह लाख से अधिक पौधे लगाए चुके हैं, जिनमें से बयासी हजार पौधे साल वृक्ष के हैं।
Site Admin | जून 8, 2024 8:02 अपराह्न
परसा ईस्ट कांता बासन खदान परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पच्चीस हजार पौधे लगाए गए
