ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमरीका और ईरान के बीच चौथे दौर की वार्ता कल ओमान की राजधानी मस्कट में संपन्न हुई। इसमें दोनों पक्ष फिर से बातचीत करने पर सहमत हुए।
अमरीका के पश्चिम एशिया मामलों के दूत स्टीव विटकॉफ ने बताया कि मस्कट में हुई बातचीत में अमरीका ने कहा कि ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से बचने के लिए अपने यूरेनियम संवर्धन को समाप्त करना होगा। हालांकि, ईरान ने स्पष्ट कहा कि उसका परमाणु कार्यक्रम छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।