मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 18, 2025 10:45 पूर्वाह्न

printer

परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने की पुष्टि- ईरान के एक परमाणु ठिकाने को बनाया गया है निशाना

इस्राइल और ईरान के बीच नए सिरे से हवाई हमलों के बीच, अंतरराष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने पुष्टि की है कि ईरान के एक परमाणु ठिकाने को निशाना बनाया गया है। इस्राइल अधिकारियों और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा है कि इस्राइल का ईरान के आसमान पर पूरा नियंत्रण है।

 

 

वहीं, ईरान का कहना है कि उसने तेल अवीव में एक प्रमुख खुफिया केंद्र को निशाना बनाया, जबकि इस्राइल के सूत्रों ने नागरिक और सैन्य ठिकानों पर हमले की पुष्टि की है।

   

 

इस बीच, ईरान में लगातार छठे दिन विस्फोट हुए और इस्राइल पर मिसाइलों  से हमला किया गया, जिसमें कथित तौर पर तेल अवीव में मोसाद के कार्यालय को निशाना बनाया गया। जबकि ईरान में एक उच्च पदस्‍थ व्‍यक्‍ति की हत्या की खबर है।

 

 

ईरानी अधिकारियों के अनुसार, ईरान पर इस्राइल के हमलों में मरने वालों की संख्या 220 से अधिक हो गई है, जिसमें कम से कम 70 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं, इस्राइल पर ईरानी हमलों में 20 से अधिक लोग मारे गए हैं।

   

 

उधर, अमरीकी अधिकारियों ने कल जोर देकर कहा कि अमरीकी सेना ने ईरान के खिलाफ कोई आक्रामक कार्रवाई नहीं की है, केवल इस्राइल की रक्षा के लिए ईरानी मिसाइलों को नष्ट करने को लेकर रक्षात्मक हमले किए गए हैं। अतिरिक्त अमरीकी लड़ाकू जेट और ईंधन भरने वाले टैंकर भी इस क्षेत्र में तैनात किए गए हैं, लेकिन अधिकारियों ने उनकी निश्चित संख्या बताने से इनकार कर दिया।