परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया ने परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की तैयारीयों के लिए स्कूलों में आयोजित की जा रही परख गतिविधियों की प्रगति की निगरानी के लिए जिला चंबा के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया।
उन्होंने चंबा, हरदासपुरा और मैहला ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया तथा तीसरी छठी और नवमी कक्षा के छात्रों से बातचीत की। सुधीर भाटिया ने शिक्षकों को अधिक सक्रिय होने तथा परख तैयारीयों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने छात्रों को आगामी मूल्यांकन परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने आगामी परख सर्वेक्षण के बारे में चर्चा करने के लिए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय का भी दौरा किया तथा संबंधित प्रधानाचार्यो से इस संबंध में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों बारू चर्चा की।