आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज रात साढे़ नौ बजे फोन-इन कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में “बदलती जीवनशैली के बीच हड्डियों के स्वास्थ्य की देखभाल” पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इस कार्यक्रम में नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार और राम मनोहर लोहिया अस्पताल की वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. श्वेता भाग लेंगी। श्रोता, हड्डियों से संबंधित बीमारियों के लक्षणों, प्रारंभिक पहचान और उपचार के बारे में प्रश्न पूछ सकते हैं।
श्रोता टेलीफोन नंबर 0 1 1 – 2 3 3 1 0 4 8 1, 0 1 1 – 2 3 7 1 7 1 1 7, 0 1 1 – 2 3 7 1 7 1 0 6 और 0 1 1 – 2 3 3 1 4 4 4 4 पर विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। व्हाट्सएप नंबर 9 2 8 – 9 0 9 – 4 0 4 4 पर भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं। आप अपने सवाल हैशटैग आस्क-ए.आई.आर. के साथ एक्स पर भी पोस्ट कर सकते हैं।