पब्लिक स्पीक में कल रात साढ़े नौ बजे, राष्ट्रीय पोषण माह : समग्र कल्याण के लिए पोषण संबंधी जागरूकता विषय पर विशेष चर्चा का प्रसारण

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग हिन्दी और अंग्रेजी में अपने साप्ताहिक लाइव फोन-इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में कल रात साढ़े नौ बजे, राष्ट्रीय पोषण माह : समग्र कल्याण के लिए पोषण संबंधी जागरूकता विषय पर विशेष चर्चा प्रसारित करेगा। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र सिंह बिष्ट, स्वामी दयानंद अस्पताल, दिल्ली और आहार विशेषज्ञ ऋचा जयसवाल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्स, नई दिल्ली, श्रोताओं के प्रश्‍नों के उत्‍तर देंगें।

कार्यक्रम के दौरान, श्रोताओं को हमारे विशेषज्ञों से पोषण संबंधी जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर हमारे विशेषज्ञ से प्रश्न पूछ सकते हैं। श्रोता टेलीफोन नंबर 0 1 1 – 2 3 7 1 7 1 0 6 और 0 1 1 – 2 3 3 1 4 4 4 4 पर डायल कर प्रश्न पूछ सकते हैं। व्हाट्सएप नंबर 9 2 8 9 0 9 4 0 4 4 पर भी सवाल भेजे जा सकते हैं। यह कार्यक्रम एफएम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है। इसके अलावा, आप हमारी वेबसाइट, NEWS ON AIR DOT GOV DOT IN, और हमारे YouTube चैनल, NEWS ON AIR OFFICIAL पर कार्यक्रम तक पहुंच सकते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला