जनवरी 6, 2025 9:04 पूर्वाह्न

printer

‘पब्लिक स्‍पीक’ कार्यक्रम में आज रात “सर्दी का मौसम और ठण्‍ड से बचाव” विषय पर होगी परिचर्चा 

 
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में आज रात 9:30 बजे “सर्दी का मौसम और ठण्‍ड से बचाव” विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. आर. के. जेनामणि और एम्स, दिल्ली के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी डॉ. एस. के. शर्मा चर्चा में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दौरान हमारे विशेषज्ञों से सर्दी में सुरक्षित रहने, मौसम के मिजाज और अन्य संबंधित सवाल पूछ सकते हैं।

श्रोता टेलीफोन नंबर 011-23421050 और 011-23314444 पर भी प्रश्न पूछ सकते हैं। WhatsApp नंबर 9289094044 पर तथा सोशल मीडिया साइट एक्‍स पर #AskAIR के साथ भी सवाल पोस्‍ट किये जा सकेंगे।