मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 1:18 अपराह्न

printer

पन्ना में चार दिसम्बर से शुरू होगी हीरा नीलामी

पन्ना मे चार दिसम्बर से हीरा नीलामी शुरू होंगी जो तीन दिनों तक चलेगी। जिसमे महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के हीरा व्यापारियों के शामिल होने कि उम्मीद है। इस नीलामी मे करीब चार करोड़ से अधिक रूपये के हीरे बोली के लिए रखे जायेगे। वहीं, हीरा एवं खनिज अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि पन्ना में हीरा नीलामी मे बोली के बाद भी हीरे नहीं उठाने वाले हीरा व्यापारियों को ब्लेक लिस्टेड किया जायेगा।