मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 27, 2024 8:16 अपराह्न

printer

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हेमचंद मांझी को माओवादियों द्वारा कथित रूप से धमकी दिए जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा उन्हें वाय श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित नारायणपुर जिले में रहने वाले हेमचंद मांझी को माओवादियों द्वारा कथित रूप से धमकी दिए जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा उन्हें वाय श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इस संबंध में राज्य के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि राज्य शासन ने प्रोटेक्शन रिव्यू ग्रुप की बैठक में हेमचंद मांझी को सुरक्षा श्रेणी प्रदान किए जाने की अनुशंसा की थी। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है। नारायणपुर जिले में छोटेडोंगर के रहने वाले वैद्य हेमचंद मांझी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति से लोगों का उपचार करते हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए बीते बाईस अप्रैल को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने हाल ही में पर्चें फेंककर हेमचंद मांझी को धमकी दी है। इसके बाद राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें वाय श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।