सितम्बर 23, 2025 2:08 अपराह्न

printer

पद्मनाभपुरम महल से देवी सरस्वती, मुन्नोत्तिनंगा और वेलिमाला कुमारस्वामी की मूर्तियों के साथ नवरात्रि विग्रह शोभायात्रा तिरुवनंतपुरम पहुंची

पद्मनाभपुरम महल से देवी सरस्वती, मुन्नोत्तिनंगा और वेलिमाला कुमारस्वामी की मूर्तियों के साथ नवरात्रि विग्रह शोभायात्रा देर रात तिरुवनंतपुरम पहुंची। यह शोभायात्रा तमिलनाडु के पद्मनाभपुरम महल से शुरू हुई। इस शोभायात्रा का त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड और केरल सरकार द्वारा औपचारिक स्वागत किया गया। यह राज्य में नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है। शनिवार को राज्य की सीमा कलियिक्कविला में शोभायात्रा का औपचारिक स्वागत किया गया। इसके साथ ही राज्य में नवरात्रि उत्सव की औपचारिक शुरुआत हो गई। इस शोभायात्रा का आगमन एक महत्वपूर्ण समारोह है जिसमें आधिकारिक सम्मान दिया जाता है। इसमें तमिलनाडु-केरल सीमा पर स्वागत समारोह में सभी मंत्री और अधिकारी भाग लेते हैं। यह ऐतिहासिक परंपरा तिरुवनंतपुरम शहर को सदियों से नवरात्रि उत्सव से जोड़ती है, जिसकी शुरुआत पद्मनाभपुरम महल से होती है।