पदों को खत्म करने के फैसले पर सरकार का यू टर्न, मीडिया पर ठीकरा फोड़ने का प्रयास,सीएम सुक्खू बोले 20 साल से खाली चल अनावश्यक पदों को खत्म करने का सरकार ने लिया है निर्णय, इनकी जगह जरूरत के हिसाब से नए पद सृजित करने के दिए हैं आदेश, नौकरियों को खत्म नहीं कर रही सरकार, मीडिया में भाजपा कर रही भ्रामक प्रचार, दो साल में सरकार दे चुकी साढ़े 19 हज़ार नौकरियां
हिमाचल प्रदेश में नौकरियां को खत्म करने की सरकार की अधिसूचना को लेकर सरकार ने यू टर्न ले लिया है और इसका ठीकरा मीडिया पर फोड़ते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार ने 20 साल से खाली चल रहे अनावश्यक पदों को खत्म करने का फैसला लिया है और इनकी जगह जरुरत के मुताबिक पद सृजित करने के निर्देश दिए गए हैं जिसकी अधिसूचना अलग से निकाली गई है हालांकि अधिसूचना में दो साल या इससे अधिक समय से खाली चल रहे पदों को खत्म करने का निर्देश लिखा है लेकिन मुख्यमंत्री 20 साल कह रहे हैं जो अपने आप में विरोधाभास है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पदों की हमें जरूरत नहीं टाइपिस्ट क्लर्क जैसे पद ही खत्म किए गए हैं। इसी के साथ नए पदों को सृजित करने की भी अधिसूचना जारी की गई है। हिमाचल की अधिसूचनाओं को लेकर मीडिया बेवजह तुल दे रहा है। प्रदेश सरकार ने दो साल में 19 हज़ार पद भरे है सरकार युवा विरोधी नहीं है। जबकि चुनावी घोषणा के मुताबिक कांग्रेस ने एक साल में 1 लाख नौकरियां देने की गारंटी दी थी।