उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न स्र्पधाएं जारी हैं। पदक तालिका में कर्नाटक 28 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ। एस.एस.सी.बी 21 स्वर्ण लेकर दूसरे और 16 स्वर्ण के साथ महाराष्ट्र पदक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं, उत्तराखंड बेहतर प्रदर्शन के चलते 3 स्वर्ण, 11 रजत और 12 कांस्य पदकों के साथ 15 पाएदान पर पहुंच गया है।
पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कॉलेज में कल बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। हमारे सहयोगी ने बताया कि बाॅक्सिंग में पुरुषों के 14 और महिलाओं के 12 सहित कुल 26 मुकाबले खेले गए।
हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में महिला फुटबॉल के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ओडिशा ने दिल्ली को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 4–1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब हरियाणा का मुकाबला फाइनल में ओडिशा के साथ होगा।
इस बीच, नैनीताल में एक्वेटिक्स प्रतियोगिताएं सम्पन्न हो गई हैं। वाटर पोलो स्पर्धा में सर्विसेज स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड ने महाराष्ट्र को 10-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।