मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 6:39 अपराह्न

printer

पत्र सूचना कार्यालय ने लोगों को किसी प्रकार के असत्‍यापित लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी है

सरकार ने आज सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले एक विज्ञापन के दावों को खारिज कर दिया है। इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन फर्जी निवेश योजना को बढ़ावा दे रही है। इस विज्ञापन में 21 हजार रूपए निवेश के एक महीने बाद बीस लाख रूपए मिलने का झूठा वादा किया गया है। पत्र सूचना कार्यालय की तथ्‍य जांच इकाई ने इस दावे को फर्जी बताया है। इकाई ने बताया कि सरकार ने इस तरह की किसी योजना की घोषणा नहीं की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में पत्र सूचना कार्यालय ने बताया कि फर्जी सामग्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए जनरेट किया गया है। कार्यालय ने लोगों से इस तरह की भ्रामक सूचना से बचने का आग्रह किया है। पत्र सूचना कार्यालय ने लोगों को किसी प्रकार के असत्‍यापित लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी है। कार्यालय ने लोगों से फिशिंग के प्रयास से बचने की चेतावनी दी है।