पत्र सूचना कार्यालय की तथ्य जांच इकाई ने जनता से सरकार से संबंधित संदिग्ध फर्जी खबरों को साझा करने की अपील की है। कल राज्यसभा में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार से संबंधित मामलों पर प्रसारित हो रही खबरों या सूचनाओं के संबंध में कोई भी शिकायत या तथ्य जांच अनुरोध व्हाट्सएप नम्बर 8799711259 पर, ईमेल से या पीआईबी वेबसाइट के माध्यम से भेजी जा सकती है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सरकार से जुड़ी फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए नवम्बर 2019 में तथ्य जांच इकाई बनाई थी।