मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 5, 2024 8:27 अपराह्न

printer

पत्रकारिता का दायित्व सिर्फ सूचना देना नहीं है, बल्कि यह समाज को जागरूक करने और उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति मार्गदर्शन प्रदान करने का भी माध्यम है: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि पत्रकारिता का दायित्व सिर्फ सूचना देना नहीं है, बल्कि यह समाज को जागरूक करने और उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति मार्गदर्शन प्रदान करने का भी माध्यम है। श्री गंगवार आज रांची में एक दैनिक समाचार पत्र की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा किसी भी देश की प्रगति का मूल आधार है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करते हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र की मजबूत नींव रखते हैं। राज्यपाल ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का शिक्षा को समावेशी और रोजगारपरक बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।