सिविल सेवा परीक्षा, 2023 में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने कहा है कि पढ़ाई के साथ-साथ स्मार्ट वर्क और संतुलित शारीरिक गतिविधियां किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने की कुंजी हैं। आदित्य श्रीवास्तव ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। आकाशवाणी समाचार से विशेष भेंट में आदित्य श्रीवास्तव ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी की प्रमुख रणनीतियों के बारे में जानकारी साझा की। उनहोंने अपने तीसरे प्रयास के बावजूद तैयारी जारी रखने की अपनी प्रेरणा के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि सिविल सेवक बनने के बाद वह स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
पूरा साक्षात्कार हमारे स्पॉटलाइट कार्यक्रम में आज रात नौ बजकर 15 मिनट पर आकाशवाणी के एफ एम गोल्ड पर सुना जा सकता है।