नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र और पड़ोसी राज्यों में हो रही भारी बारिश के चलते राज्य से होकर गुजरने वाली अधिकांश नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। केन्द्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा, बागमती, घाघरा और कमला बलान नदी का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। वहीं, कोसी, गंडक, कमला बलान और अधवारा समूह की नदियां कई जगहों पर चेतावनी के स्तर को पार कर गयी है। बक्सर जिले में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से गंगा की सहायक नदियों धर्मावती, कर्मनाशा, ठोरा और कंचन नदी भी उफान पर है। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तटवर्ती इलाकों में विशेष सर्तकर्ता बरती जा रही है। बक्सर, इटाढ़ी, चौसा और चक्की प्रखंडों में स्थिति अभी सामान्य है।
वहीं, सिमरी अचंल अंतर्गत गंगौली, राजपुर, परसनपाह और ब्रहमपुर अंचल स्थित उत्तरी नैनीजोर पंचायत के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। गंगौली ज्ञानेश्वर मिश्र सेतु को जाने वाली एप्रोच रोड पर पानी के तेज बहाव को देखते हुए आवगमन को बंद कर दिया गया है। चौसा स्थित बनारपुर और सिकरौल गांव की सड़कों पर लगभग चार फुट तक पानी का बहाव हो रहा है। इधर, जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावितों के लिए हेल्पलाईन की शुरूआत की है। लोग टेलिफोन नम्बर- 06183223333 पर किसी भी प्रकार की जानकारी या राहत के लिए संपर्क कर सकते हैं।