मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2025 8:31 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र पड़ोसी प्रथम, एक्ट ईस्ट या बिम्सटेक जैसी कई देश की प्रमुख नीतियों के केंद्र में है

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि पूर्वोत्‍तर क्षेत्र पड़ोसी प्रथम, एक्‍ट ईस्‍ट और बिम्‍सटेक जैसी कई प्रमुख भारतीय नीतियों के केंद्र में है। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि समय के साथ इस क्षेत्र की प्रासंगिकता और बढ़ेगी।

विदेश मंत्री पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले आगामी पूर्वोत्‍तर निवेशक शिखर सम्‍मेलन 2025 के लिए कल राजदूतों की बैठक को सम्‍बोधित कर रहे थे।

डॉक्‍टर जयशंकर ने विदेशी निवेशकों से आग्रह किया कि वे क्षेत्र की विशेषताओं को समझकर अपनी सरकार और उद्योगों में बढ़ावा दें।

उन्‍होंने कहा कि पूर्वोत्‍तर भारत पांच पड़ोसी देशों के साथ सीमा साझा करता है, जो भारतीय महाद्वीपों और आसियान के बीच सेतु का काम करता है।

उन्‍होंने इस क्षेत्र से जुड़ी हालिया पहलों का उल्‍लेख किया और कहा कि त्रिपक्षीय राजमार्ग तथा कलादान परियोजना जैसी पहल काफी महत्‍वपूर्ण हैं।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला