पटना स्थित सीमा शुल्क आयुक्तालय के क्षेत्राधीन वाल्मीकिनगर सीमा शुल्क स्थल, एलसीएस से विभिन्न प्रकार के रेडिमेड कपड़ों का निर्यात शुरू हो गया है। एलसीएस की शुरूआत दो हजार तेईस में हुयी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से आयात-निर्यात प्रक्रिया बाधित थी।
केंद्रीय कोयला और खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने इस मामले में सीमा शुल्क आयुक्त से पिछले दिनों बातचीत की थी। इसके बाद निर्यात की प्रक्रिया शुरू हो सकी है।