पटना लॉ कॉलेज परिसर में अपराधियों ने बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि छात्र स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा देकर जैसे ही निकला दस से पंद्रह युवकों ने उस पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। मृतक मूल रूप से वैशाली जिले के मझौली गांव का रहने वाला था। मृतक के पिता के बयान के आधार पर सुल्तानगंज थाने में एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इधर, पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना के बाद आज विश्वविद्यालय और सभी कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही विश्वविद्यालय ने अगले आदेश तक सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने भी पटना साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज में इकतीस मई तक होने वाली सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है।