पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल का तीन दिवसीय शताब्दी समारोह कल शताब्दी दौड़ के साथ शुरू हुआ। कल पटना के बापू सभागर में होने वाले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। आज समारोह के दूसरे दिन वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे। सत्र के दूसरे चरण में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार शामिल होंगे। शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत देश और विदेश के कई जाने-माने चिकित्सक और पीएमसीएच के पूर्ववर्ती विद्यार्थी भी मुख्य समारोह में मौजूद रहेंगे।
Site Admin | फ़रवरी 24, 2025 10:43 पूर्वाह्न
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल का तीन दिवसीय शताब्दी समारोह कल शताब्दी दौड़ के साथ हुआ शुरू
