नगर विकास और आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि राजधानी पटना में मेट्रो परियोजना के पहले चरण का कार्य 2026 से पहले पूरा करने का प्रयास किया जायेगा । श्री नवीन आज पटना में संवाददातों से बातचीत में कहा कि मेट्रो रेल परियोजना को लेकर तेजी से काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले चरण के लिए सिविल वर्क्स से संबंधित सभी टेंडर जारी किये जा चुके हैं। पटना मेट्रो रेल के पहले चरण में 31 किलोमीटर से अधिक लंबी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की 20 -20 प्रतिशत भागीदारी है। जबकि 60 प्रतिशत भागीदारी जापान इंटरनेशनल को ऑपरेशन एजेंसी – जिका की है।