पटना में होने वाले पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब यह कार्यक्रम दो दिन की जगह तीन दिन का होगा। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि नये कार्यक्रम के तहत उन्नीस जनवरी को सचिवों की बैठक आयोजित की जाएगी।
इसमें सभी राज्यों के विधानसभा और विधान परिषद के सचिव शामिल होंगे। पहले कार्यक्रम बीस और इक्कीस जनवरी को ही आयोजित किया जाना था।