सीमा-शुल्क आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक ने कहा है कि पटना मुख्य डाकघर जीपीओ में अब विदेशी डाकघर यानी एफपीओ खुलेगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसके तहत जीपीओ प्रांगण को निर्यात माल की लोडिंग और आयातित माल उतारने के लिए एफपीओ घोषित कर दिया गया है।
श्री पाठक ने कहा कि अब पटना देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां विदेशी पोस्ट ऑफिस के जरिये देश के बाहर समान भेजने और प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले पटना में कस्टम क्लिरियेंस की सुविधा नहीं होने के कारण सामान को कोलकाता के जरिये विदेश भेजना पड़ता था।
श्री पाठक ने बताया कि एफपीओ से बिहार के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार और पार्सल भेजना आसान हो जाएगा।