पटना जिला प्रशासन ने बिहार लोक सेवा आयोग की सत्तरवीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर हुये हंगामे की जांच रिपोर्ट आयोग को सौंप दी है। बीपीएससी के वरीय अधिकारी इस जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई को लेकर आज बैठक करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ उपद्रवी छात्रों ने परीक्षा रद्द कराने के लिए सोची-समझी साजिश के तहत हंगामा किया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हंगामे में कुछ कोचिंग संस्थानों की भूमिका भी हो सकती है, जिसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही प्रशासन ने भविष्य में बापू परीक्षा केन्द्र पर होने वाली परीक्षाओं को लेकर अनुशंसा भी की है। इसमें कहा गया है कि परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक तल को अलग केन्द्र बनाया जाए और अलग केन्द्राधीक्षक तथा दंडाधिकारी की तैनाती हो। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक और वीक्षकों की तैनाती जिला प्रशासन की देख-रेख में करने का सुझाव दिया गया है ताकि बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके। भीड़ को संबोधित करने के लिए परिसर में अच्छी गुणवत्ता वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने का भी सुझाव दिया गया है। इस बीच, पटना जिला प्रशासन ने परीक्षा के दौरान हंगामा करने वालों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है।
Site Admin | दिसम्बर 16, 2024 2:00 अपराह्न
पटना जिला प्रशासन ने पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर हुये हंगामे की जांच रिपोर्ट आयोग को सौंपी
