मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 2:45 अपराह्न

printer

पटना जिला प्रशासन ने जिले में चल रहे कोचिंग संस्थानों की जांच का आदेश दिया है

पटना जिला प्रशासन ने जिले में चल रहे कोचिंग संस्थानों की जांच का आदेश दिया है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले में छोटे-बड़े बीस हजार से अधिक कोचिंग संस्थान संचालित हैं। इनकी जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारियों के नेतृत्व में छह टीम गठित की गयी है। टीम में संबंधित नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड या अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी और अग्निशमन पदाधिकारी शामिल किये गये हैं।

 

यह टीम दो सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि तय मानक के अनुसार संचालित नहीं होने वाले कोचिंग संस्थानों को तत्काल बंद किया जाएगा। दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में हुए हादसे में तीन छात्रों की मौत की घटना के बाद पटना जिला प्रशासन ने यह आदेश दिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला