मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 14, 2024 8:45 अपराह्न

printer

पटना के समाहरणालय का निर्माण कार्य 31 अक्तूबर तक होगा पूरा

पटना जिला का अत्याधुनिक समाहरणालय का निर्माण कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जायेगा । इसके बाद इसमें सभी विभाग एक छत के नीचे काम करने लगेगा । जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने आज निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने कहा कि नयी बिल्डिंग वास्तु के हिसाब से एक अनुपम कृति है ।
 
 
गंगा नदी के किनारे बने इस कलेक्टरियट का डिजाइन भूकंप रोधी है । इसमें बेसमेंट और भूतल के अलावा पांच मंजिल होंगी ।
 
 
जिलाधिकारी ने बताया कि नयी इमारत में सौर ऊर्जा और रेनवाटर हार्वेस्टिंग की प्रणाली भी स्थापित की गयी है । यह इमारत आम लोगों के लिए सुगम्य होगा और हर फ्लोर पर साइनेज लगाने के निर्देश दिये गये हैं ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो । लगभग 11 एकड़ जमीन पर नयी इमारत को बनाया गया है  18 मई 2022 को इसका निर्माण कार्य शुरु हुआ था ।
 
 
जिलाधिकारी ने बताया कि परिसर में आम लोगों के लिए एक ग्रीन प्लाजा भी स्थापित किया जायेगा और इसे पूरी तरह सुरक्षित बनाया जायेगा ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला