पटना के फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष सफीर आलम समेत छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि अपहरण के मामले में हिरासत में लिए गये युवक जीतेश कुमार की मौत के मामले में ये कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि बिहार मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट में दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी थी। गौरतलब है कि इकतीस मार्च को जीतेश कुमार की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी थी।
Site Admin | जुलाई 29, 2024 8:01 अपराह्न
पटना के फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष सफीर आलम समेत छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है