मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2024 2:59 अपराह्न

printer

पटना के ज्ञान भवन में आज से पंचायती राज प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हो रही है

पटना के ज्ञान भवन में आज से पंचायती राज प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हो रही है। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि इसमें बिहार समेत सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग तीन सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे।

 

कार्यशाला का उद्घाटन केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्रालय राज्य मंत्री एस. पी. सिंह बघेल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

 

इस कार्यशाला की थीम- सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण और सुरक्षित पंचायत रखी गयी है।