जनवरी 6, 2025 11:49 पूर्वाह्न

printer

पटना के गांधी मैदान में धरना दे रहे जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर गिरफ्तार 

 
 
बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में धरना दे रहे जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर को पुलिस ने आज तड़के गिरफ्तार कर लिया है। बिना इजाजत के गांधी मैदान में धरना देने और अनेक चेतावनियों के बाद भी धरना स्थल नहीं छोड़ने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है। इस बीच, उन्हें कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवायी की जा रही है।