पटना की विशेष अदालत में नीट यूजी और शिक्षक भर्ती समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक मामले के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। इसके साथ ही आर्थिक अपराध इकाई ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर तलाश तेज कर दी है।
यदि एक महीने में उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है या वह आत्मसमर्पण नहीं करता है तो इश्तेहार तामिला करते हुए उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।