राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी – एन.ए.ए.एस, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में पहली बार 17वीं कृषि विज्ञान कांग्रेस और एक्सपो का आयोजन करने जा रही है। 20 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय एक्सपो की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत देश-विदेश के करीब 4 हजार वैज्ञानिक, छात्र और किसान हिस्सा लेंगे। आयोजन समिति के सचिव और निदेशक शोध डॉ. अजीत सिंह नैन ने बताया कि देश में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। इस एक्सपो में देश-विदेश की उन्नत कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसका लाभ उत्तराखंड के किसानों को मिलेगा। कृषि विज्ञान कांग्रेस का उद्देश्य दुनिया भर के अग्रणी शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, छात्रों, किसानों और उद्यमियों को कृषि-खाद्य प्रणालियों के सभी पहलुओं पर अपने शोध निष्कर्षों, विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करने के लिए एक संयुक्त मंच प्रदान करना है। कृषि एक्सपो में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के अनुसंधान संस्थानों, विश्वविद्यालयों, कृषि उद्योगों, एजेंसियों और गैर-सरकारी संगठनों की नवीन कृषि प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
Site Admin | फ़रवरी 18, 2025 10:27 पूर्वाह्न
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 17वीं कृषि विज्ञान कांग्रेस 20 से
