नवम्बर 23, 2024 8:35 पूर्वाह्न

printer

पंजाब: सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही है विधानसभा की 4 सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना

पंजाब विधानसभा की 4 सीटों डेरा बाबा नानक, चबेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही है। इन चार सीटों से कुल 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि मतगणना केंद्रों के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके लिए पंजाब पुलिस के जवान और अधिकारी तथा केंद्रीय सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है।