पंजाब को स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाने और जीवाष्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 4 मेगावाट क्षमता के 66 सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का फैसला किया है। पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने आश्वासन दिया कि यह परियोजना अगले साल के अंत तक पूरी हो जाएगी। इनसे वर्ष में लगभग 400 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इन सौर ऊर्जा संयंत्रों से सालाना कृषि सब्सिडी बिल पर खर्च होने वाले लगभग 176 करोड़ रुपये की भरपाई करने में भी मदद मिलेगी। इससे क्षेत्र की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा और कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।
Site Admin | दिसम्बर 24, 2024 12:01 अपराह्न
पंजाब सरकार ने 4 मेगावाट क्षमता के 66 सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का फैसला किया
