पंजाब सरकार ने सभी जिला सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री के प्रसार पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। इस सम्बन्ध में जारी किये गए निर्देश के तहत ऐसी सामग्री के बारे में प्राप्त होने वाली किसी भी शिकायत या सूचना को कानूनी कार्रवाई के लिए तुरंत पुलिस और बाल अधिकार आयोग के साथ साझा किया जाना चाहिए।