पंजाब सरकार ने जालंधर सिविल अस्पताल में लापरवाही और सेवा में लापरवाही की वजह से तीन मरीजों की मौत के मामले में तीन डॉक्टरों को निलंबित और एक डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया है।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि अस्पताल के अधीक्षक, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है, जबकि हाउस सर्जन को बर्खास्त कर दिया गया है।
गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि घटना की जांच के लिए गठित तकनीकी समिति द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच की जाएगी।