पंजाब सरकार ने पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 55 करोड़ 45 लाख रुपये जारी किए हैं। इस पहल से 86 हजार 583 विद्यार्थियों को लाभ होगा।
सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी गई है। शेष पात्र विद्यार्थियों को जल्द ही छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित परिवारों के विद्यार्थियों को शिक्षा पूरी करने में सहायता प्रदान करना है।