पंजाब में श्री हरमंदिर साहिब को बम से उडाने की धमकी मिलने के बाद अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस संबंध में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति-एसजीपीसी को ई-मेल प्राप्त हुआ था। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई है और बम-निरोधक दस्ते तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक मामला भी दर्ज किया गया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह मेल किसी शरारती तत्व द्वारा भेजा गया हो सकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पुलिस इस मामले को जल्दी ही सुलझा लेगी।