फ़रवरी 25, 2025 11:24 पूर्वाह्न

printer

पंजाब: लुधियाना के तलवंडी गांव में नशे की समस्या के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ड्रग माफिया के घर को पुलिस ने बुलडोजर से ध्वस्त किया

पंजाब में लुधियाना के तलवंडी गांव में नशे की समस्या के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ड्रग माफिया के घर को पुलिस ने कल बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। आरोपी पिछले तीन साल से ड्रग तस्करी में संलिप्त था। उसके खिलाफ छह एफ.आई.आर. दर्ज हैं। इस बीच, पंजाब के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने उपायुक्‍तों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र से नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।