मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2025 1:24 अपराह्न

printer

पंजाब: लुधियाना और जालंधर में अलग-अलग घटनाओं में 9 लोगों की मौत

पंजाब में कल रात लुधियाना और जालंधर जिलों की दो अलग-अलग घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई और 19 लोगों को बचाया गया।

   

मनकवाल गांव के 29 तीर्थयात्रियों से भरे एक वाहन के लुधियाना के सरहिंद नहर में गिर जाने के बाद दो बच्‍चों और तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मृत्‍यु हो गई। चार लोग लापता हैं और 19 लोगों को बचा लिया गया है और बचाव अभियान जारी है। लुधियाना के उपायुक्‍त हिमांशु जैन ने कहा कि तीर्थयात्रियों का यह दल एक धार्मिक स्‍थल से लौट रहा था।

   

इस बीच, एक अन्‍य घटना में ऑक्‍सीजन संयंत्र में तकनीकी खराबी के कारण ऑक्‍सीजन की आपूर्ति बंद होने के बाद जालंधर के एक स्‍थानीय अस्‍पताल में पांच मरीजों में से तीन की मृत्‍यु हो गई। एक मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बलबीर सिंह‍ ने अस्‍पताल का दौरा करने के बाद 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने और जांच का आदेश दिया है।