मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 15, 2024 9:09 पूर्वाह्न

printer

पंजाब राज्य महिला आयोग ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए नोटिस जारी किया

पंजाब राज्य महिला आयोग ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को पूर्व अध्‍यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ अपमान और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए नोटिस जारी किया है।

 

स्वत: संज्ञान लेते हुए, आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने मीडिया को बताया कि श्री धामी ने एक पत्रकार के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व अध्‍यक्ष और राजनीतिक नेता बीबी जागीर कौर के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि ये टिप्पणियाँ न केवल व्यक्तिगत रूप से मानहानिकारक हैं बल्कि समग्र रूप से महिलाओं के लिए भी अपमानजनक हैं।

 

पंजाब राज्‍य महिला आयोग ने शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी से अनुरोध किया है कि वे आपत्तिजनक टिप्पणियों को देखते हुए श्री धामी को उनके पद से हटाकर तत्काल कार्रवाई करें। उन्हें व्यक्तिगत रूप से आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने और 17 दिसंबर, 2024 तक लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।