जनवरी 23, 2025 1:59 अपराह्न

printer

पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कंवरदीप सिंह ने लुधियाना के पुलिस आयुक्त से मांगी रिपोर्ट

पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कंवरदीप सिंह ने लुधियाना के पुलिस आयुक्त से एक घटना में कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट मांगी है। इस घटना में एक कपड़ा फैक्ट्री मालिक ने कथित चोरी के आरोप में एक मां और उसकी तीन बेटियों को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।

 

फैक्‍ट्री मालिक ने उनके चेहरे काले करके, “मैं चोर हूं” लिखी तख्ती के साथ उन्हें घुमाया था। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने पुलिस आयुक्त से बाल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के साथ ही बाल श्रम (रोकथाम और विनियमन) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला