पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कंवरदीप सिंह ने लुधियाना के पुलिस आयुक्त से एक घटना में कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट मांगी है। इस घटना में एक कपड़ा फैक्ट्री मालिक ने कथित चोरी के आरोप में एक मां और उसकी तीन बेटियों को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।
फैक्ट्री मालिक ने उनके चेहरे काले करके, “मैं चोर हूं” लिखी तख्ती के साथ उन्हें घुमाया था। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने पुलिस आयुक्त से बाल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के साथ ही बाल श्रम (रोकथाम और विनियमन) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।