मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 10, 2024 2:04 अपराह्न

printer

पंजाब: राज्‍यपाल गुलाब चन्‍द कटारिया ने नशा मुक्‍त रंगला पंजाब अभियान के हिस्‍से के रूप में दो दिवसीय पीपुल्‍स वॉक को झंडी दिखाकर रवाना किया

 
 
पंजाब के राज्‍यपाल गुलाब चन्‍द कटारिया ने नशा मुक्‍त पंजाब को बढ़ावा देने के लिए नशा मुक्‍त रंगला पंजाब अभियान के हिस्‍से के रूप में दो दिवसीय पीपुल्‍स वॉक को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वॉक को आज जालंधर जिले के व्‍यास गांव से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह विश्‍व के जाने-माने 113 वर्षीय भारतीय मैराथन धावक फौजा सिंह का गांव है। उन्‍होंने राज्‍यपाल के साथ आठ किलोमीटर का वॉक किया। 
 
मैराथन धावक फौजा सिंह को नशा मुक्‍त भारत के प्रतीक के रूप में उल्‍लेख करते हुए राज्‍यपाल ने  पंजाब को नशा मुक्‍त बनाने के लिए इस वॉक में शामिल होने और समाज को समर्थन देने का आह्वान किया। 
 
सामाजिक न्‍याय मंत्रालय के नेतृत्‍व में एक राष्‍ट्रव्‍यापी पहल नशा मुक्‍त भारत अभियान के अनुरूप नशा मुक्‍त रंगला पंजाब अभियान राज्‍य सरकार, शैक्षणिक संस्‍थानों, सामाजिक कल्‍याण संगठनों और स्‍थानीय समुदायों के एक सहयोगी ढांचे को एक मंच प्रदान करता है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला