मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 29, 2023 7:21 अपराह्न | पंजाब-रेल सेवाएं बाधित

printer

पंजाब में 19 किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन के कारण आज लगातार दूसरे दिन रेल सेवाएं बाधित

पंजाब में 19 किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन के कारण आज लगातार दूसरे दिन रेल सेवाएं बाधित रहीं। इस आंदोलन से राज्य में 90 से ज्यादा रेल मार्ग प्रभावित हुए हैं। अगले आदेश तक लगभग 50 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं जबकि 29 रेलगाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 11 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। बड़ी संख्या में किसान संगठनों के सदस्य विभिन्न रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। किसान संगठन बाढ़ प्रभावितों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा और उनकी विभिन्न फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं।