सितम्बर 28, 2023 4:36 अपराह्न | पंजाब - किसान प्रदर्शन

printer

पंजाब में 19 किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन से रेल सेवाए बुरी तरह प्रभावित हुईं

पंजाब में 19 किसान संगठनों के आज से शुरू हुए तीन दिन के रेल रोको आंदोलन से विभिन्‍न रेल मार्गो पर रेल सेवाए बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं। किसान संगठनों के सदस्‍य बडी संख्‍या में रेल पटरियों पर बैठ गए हैं जिससे राज्‍य में लम्‍बी दूरी की रेलगाडियों के साथ-साथ स्‍थानीय रेलगाडियों की सेवा भी प्रभावित हुई है। अनेक रेलगाडियों को रास्‍ते में अलग-अलग जगह पर रोकना पडा है।
    
रेल यातायात में अचानक बाधा आने से अमृतसर, जालंधर, पठानकोट और लुधियाना सहित  विभिन्‍न रेलवे स्‍टेशनों पर यात्रियों की भीड बढ गई है। किसान संगठन बाढ प्रभावित लोगों के लिए कम से कम पचास हजार रूपये के मुआवजे तथा फसलों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे है।