पंजाब में हाल ही में लोगों के अमरीका से निर्वासन के बाद सरकार ने ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जिले के 271 ट्रैवल एजेंटों को नोटिस जारी किए हैं। इन एजेंटों ने ट्रैवल एजेंसी के लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद भी उसका नवीनीकरण नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य अनधिकृत ट्रैवल एजेंटों द्वारा लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी और मानव तस्करी पर रोक लगाना है। डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि जब भी जिले में किसी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए, तो तुरंत डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को सूचित किया जाए। इस बीच, अमरीका से हाल ही में निर्वासित लोगों की शिकायतों पर राज्य पुलिस ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कुल 15 एफआईआर दर्ज की हैं।
Site Admin | फ़रवरी 24, 2025 12:48 अपराह्न
पंजाब में हाल ही में लोगों के अमरीका से निर्वासन के बाद सरकार ने ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई करने का फैसला किया