मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

पंजाब में स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान को लेकर लोगों में उत्‍साह, साफ-सफाई के लिए लोग एकजुट हुए

 पंजाब में स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान को लेकर लोगों में बहुत उत्‍साह देखा जा रहा है। राजनेताओं और जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित जाने माने लोगों ने सभी 23 जिलों में 15 सितंबर से यह अभियान शुरू किया था। जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग सहित राज्य सरकार के विभिन्‍न विभाग 'कचरा-मुक्त भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वच्छता अभियान आयोजित करने और अपने परिवेश को साफ रखने के बारे में संदेश प्रसारित करने के लिए एकजुट हुए हैं। ये गतिविधियां राज्य भर के आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और सरकारी कार्यालयों सहित बाजारों, प्राणी उद्यानों, शहर के पार्कों और शहर तथा गांव के जल स्रोतों पर चलाई गईं।