पंजाब में विधानसभा की चार सीटों के लिए कल होने वाले उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इनमें होशियारपुर के चाबेवाल, गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक, श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा और बरनाला शामिल हैं। इन क्षेत्रों से करीब 7 लाख मतदाता वोट डालेंगे।
उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 17 कंपनियां और छह हजार से अधिक पंजाब पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए तीन हजार आठ सौ से अधिक मतदान कर्मियों को लगाया गया है।
चारों निर्वाचन क्षेत्रों के 831 मतदान केंद्रों में से 244 को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और इसकी लाइव वेबकास्टिंग भी होगी। मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।