पंजाब में वर्ष 2024-25 में 15 वृद्धाश्रमों के लिए 4 करोड़ 21 लाख रुपए का आवंटन किया है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति इन वृद्धाश्रमों में रह सकता है।
यहां उन्हें गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से मुफ्त आवास, कपड़े, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बरनाला और मानसा जिलों में 75 बुजुर्गों की क्षमता वाले दो और वृद्धाश्रम बनाए जा रहे हैं।