मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 2, 2025 8:12 अपराह्न

printer

पंजाब में लगातार बारिश और नदियों के उफान पर होने के कारण बाढ से कोई राहत नहीं

पंजाब के कई हिस्सों में लगातार बारिश और नदियों के उफान पर होने के कारण बाढ से कोई राहत नहीं मिल रही है। राज्‍य के बारह ज़िले पहले से ही बुरी तरह प्रभावित हैं, जहां 29 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों एकड़ ज़मीन जलमग्न हो गई है।

पटियाला और जालंधर समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश ने इन ज़िलों के कुछ हिस्सों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। हमारे जालंधर संवाददाता ने बताया है कि कई ज़िला प्रशासनों ने सतलुज और रावी नदियों के किनारे रहने वालों को सरकार द्वारा स्थापित राहत शिविरों में पहुँचने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित गाँवों का नाव से दौरा करने के बाद कहा कि कल उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से फ़ोन पर बात करके उन्हें राज्य की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी स्थिति का जायज़ा लेने के लिए बाढ़ प्रभावित ज़िलों का दौरा कर रहे हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव और राहत अभियान युद्धस्तर पर जारी है।